मेरठ, अगस्त 13 -- मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में सीड प्रभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा वित्त पोषित परियोजना के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं के लिए कौशल विकास पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। मौलिक विज्ञान विभाग द्वारा कार्यशाला 14 अगस्त तक आयोजित होगी। कार्यशाला का उद्घाटन कुलपति डॉ. के के सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ. रश्मि ने महिलाओं को गुलाब जल एवं लैमन घास से सुगंधित तेल बनाने की प्रक्रिया प्रयोगशाला में सिखाई। महिलाओं को कौशल विकसित करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ. विवेक, डॉ. निशा वर्मा ने प्रतिभागियों को प्राकृतिक रंगों से रंगाई व छपाई के बारे में जानकारी दी। अगले दो दिन कार्यशाला में महिलाओं को सुगंधित फूलों से अगरबत्ती, धूपबत्ती, सुगंधित मोमबत्ती व प्राकृतिक रंग बनाने ...