पटना, सितम्बर 26 -- राजद सांसद सुधाकर सिंह ने बिहार कृषि विवि सबौर में अनियमितता का आरोप लगाया है। शुक्रवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने कहा कि कृषि विभाग दो बार जांच समिति गठित कर चुकी है लेकिन फिर भी विवि में नियमों की अनदेखी की जा रही है। नियुक्ति पर रोक के बावजूद बहाली हो रही है। परिजनों को वरीय पदों पर बहाल किया जा रहा है। मानव बल आपूर्ति में गड़बड़ी की गई। पेटेंट में भी नियमों की अवहेलना हो रही है। इससे कृषि विवि की साख पर सवाल उठ रहे हैं। इससे शिक्षा और अनुसंधान कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जनहित में सभी मामलों की उच्चस्तरीय जांच और कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि विवि की साख बहाल हो सके और छात्रों को भी न्याय मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...