मेरठ, सितम्बर 20 -- सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय की कैंटीन के बाहर छात्रा से बात कर रहे युवक से मारपीट और फायरिंग प्रकरण में पुलिस ने मुख्य आरोपी के एक साथी को दबोच लिया। स्कूटी सवार छात्रा के पूर्व प्रेमी ने साथियों संग मिलकर युवक के साथ मारपीट और फायरिंग की थी। कृषि विश्वविद्यालय की कैंटीन के बाहर मंगलवार को स्कूटी सवार छात्रा निलोहा निवासी राजा के साथ बात कर रही थी। वहां पहुंचे पूर्व प्रेमी सोफीपुर निवासी देव वर्मा ने अपने छह-सात साथियों के साथ मिलकर राजा के साथ मारपीट कर दी थी और एक युवक ने फायरिंग भी की थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी देव वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने गुरुवार को मुख्यारोपी देव वर्मा को सोफीपुर से पकड़ लिया और थाने ले आई। शुक्रवार को पुलिस ने देव वर्मा के साथी पबरसा निवासी निति...