मेरठ, जुलाई 9 -- मेरठ। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मोदीपुरम को प्रदेश का पहला एग्रीटेक इनोवेशन हब मिल गया। मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने इसका लोकार्पण किया। इस दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, कुलपति केके सिंह, चौ.चरण सिंह विवि की कुलपति संगीता शुक्ला, आईआईटी रोपड़ के निदेशक राजीव आहूजा आदि मौजूद रहे। आईआईटी रोपड़ के सहयोग से बना यह हब आने वाले समय में यूपी के किसानों के जीवन में बड़े बदलाव कर सकता है। इस अनूठे कृषि तकनीकी नवाचार केंद्र में मधुमक्खी से लेकर तमाम पेट्स के व्यवहार पर कृषि क्षेत्र में रुचि रखने वाले कृषि वैज्ञानिक हों या फिर कृषि क्षेत्र में कुछ नया करने की सोच रखने वाले यु...