अयोध्या, मई 6 -- कुमारगंज,संवाददाता। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह को भारत सरकार द्वारा एनसीसी का कर्नल कमांडेंट का प्रतिष्ठित रैंक प्रदान किए जाने पर पीपिंग समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में कुलपति के पिता एवं रिटायर्ड सैन्य अधिकारी परमहंस सिंह एवं कुलपति की धर्मपत्नी मीना सिंह भी मौजूद रहीं। इस दौरान एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर प्रयागराज के कमांडर, ब्रिगेडियर यू.एस कंदील ने उत्साहपूर्वक कुलपति को कर्नल का रैंक लगाया साथ ही पूर्व सैन्य अधिकारी परंमहंस सिंह ने उन्हें कैप लगाया। पीपिंग समारोह में ब्रिगेडियर यू.एस.कंदील ने कहा कि कर्नल कमांडेंट का पद प्रतिष्ठित एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दिया जाने वाला सम्मान है। इससे विवि और एनसीसी के बीच संबंध मजबूत होंगे साथ ही साथ विवि की प्रतिष्ठा भ...