वाराणसी, दिसम्बर 2 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के पत्रकारिता विभाग और नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के बीच शैक्षिक समझौता होगा। इसके तहत कृषि में नवाचारों को पत्रकारिता के छात्र जन-जन तक पहुंचाएंगे। अवध और नरेन्द्रदेव कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिजेन्द्र सिंह ने बीएचयू में रविवार को संपन्न अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में आयोजन सचिव डॉ. ज्ञानप्रकाश मिश्र से इस संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि कृषि पत्रकारिता के क्षेत्र में आज भी भारत में पिछड़ापन है विशेषकर पूर्वांचल में जागरूकता का अभाव है। डॉ. ज्ञानप्रकाश मिश्र ने बताया कि नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति से पत्रकारिता के छात्रों ने कृषि पत्रकारिता विषय पर संवाद कर अपने प्रश्नों का उत्तर भी पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...