मेरठ, सितम्बर 24 -- मोदीपुरम। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में नए कुलपति को लेकर सबकी नजरें राजभवन पर टिक गई हैं। 21 सितंबर को दीक्षांत समारोह के बाद कुलपति कार्यकाल को लेकर अटकलें जारी हैं। वर्तमान कुलपति डॉ.केके सिंह का कार्यकाल 25 सितंबर को समाप्त हो रहा है। कुलपति की दौड़ में विश्वविद्यालय के कुछ वरिष्ठ प्रोफेसर के अलावा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कुछ वरिष्ठ वैज्ञानिक भी शामिल हैं। यह भी कहा जा रहा है वर्तमान कुलपति का कार्यकाल राजभवन कुछ महीनों के लिए बढ़ा सकता है। 25 सितंबर को वर्तमान कुलपति के कार्यकाल का समय पूर्ण होने के बाद इसकी घोषणा की जाएगी। डा.केके सिंह ने 26 सितंबर 2022 में कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया था। उन्हें तीन वर्ष की जिम्मेदारी दी गई थी। खेल विश्वविद्यालय या सीसीएसयू कुलपति को मिल सकती है जिम्मेदारी प...