जामताड़ा, अप्रैल 21 -- कृषि विभाग 52000 हेक्टेयर में धान तथा 15,700 हेक्टेयर में कराएगी मक्के की खेती जामताड़ा प्रतिनिधि। जामताड़ा जिला कृषि प्रधान जिला है। यहां की ज्यादातर आबादी कृषि पर आश्रित है। यहां के अधिकतर किसान खरीफ के सीजन में होने वाली धान की खेती पर ही आश्रित रहते हैं। यही कारण है कि कृषि विभाग भी हमेशा प्रयास करती है कि जिले में धान की खेती लक्ष्य के अनुरूप हो और किसान अधिक से अधिक धान की खेती करें। ताकि वह बेहतर ढंग से अपना जीविकापार्जन खेती से कर सके। यही कारण है कि विभाग ने खरीफ के सीजन में होने वाली धान की खेती की तैयारी प्रारंभ कर दी है और बीज मंगाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई कर रही है। 52000 हेक्टेयर में है धान की खेती का लक्ष्य: कृषि विभाग इस वर्ष भी 52000 हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य कियाहै। जानकारी के अनुसार क...