बरेली, जुलाई 13 -- जिला सहकारी बैंक की फरीदपुर और कनमन शाखा में 1.79 करोड़ का घोटाला हुआ। किसान सम्मान निधि, विधावा-वृद्धावस्था और दिव्यांग पेंशन की रकम बंद खातों के जरिए हजम कर ली। मामले की जांच शुरू हो गई है। एआर कोआपरेटिव ने कृषि विभाग को पत्र भेजकर सम्मान निधि के लाभार्थियों को रिकार्ड मुहैया कराने को कहा है। ताकि सहकारी बैंकों में आने वाली लाभार्थियों की पेंशन का मिलान किया जा सके। किसान सम्मान निधि, विधवा-वृद्धावस्था और दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों की पेंशन की रकम को बंद खातों के जरिए हजम किया गया। बंद खातों की लाभार्थियों के आधार कार्ड से केवाईसी की गई। करीब 900 बंद खातों का इस्तेमाल किया गया। डीआर कोआपरेटिव ने फरीदपुर और कनमन ब्रांच की जांच के लिए अलग-अलग जांच अधिकारी नामित कर दिए हैं। कोआपरेटिव बैंक में किसान सम्मान निधि, विधवा-व...