सीतापुर, नवम्बर 27 -- सिधौली, संवाददाता। कृषि विभाग व कौशल विकास मिशन में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लोगों से 20 लाख रुपये ऐंठ लिये। रुपये लौटाने के नाम पर आरोपी धमका रहा है। तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है। सिधौली के मोहल्ला बाजार निवासी मनीष कुमार के मुताबिक सिधौली कस्बे में किराये पर रह रहे पूर्व परिचित ने तीन लाख रुपये में संविदा पर कृषि विभाग व कौशल विकास मिशन में नौकरी लगवाने की बात कही। उसने कहा कि आधा पैसा पहले देना होगा। शेष रुपये तीन माह बाद ज्वाइनिंग लेटर आने पर देना होगा। जालसाज की बातों में आकर उन्होंने खुद व अपने परिचित कमलेश, राजकुमार, वीरेश, सचिन, सर्वेश, दिनेश, फिरोज, गुलशन,अमरेन्द्र, विमल, आदित्य, ज्ञानेन्द्र, संजय और नौशाद ने 20 लाख रुपये रोहित को दे दिये। तीन माह बीतने के बाद भी ज्वाइनिंग लेटर न आने पर रुपये वापस लौटाने क...