देहरादून, सितम्बर 17 -- कृषि विभाग में नौकरी का झांसा दे 18 लाख ठगे पटेलनगर थानाक्षेत्र निवासी दो दोस्तों से एक युवक ने कृषि विभाग की कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि चंद्रबनी चोईला निवासी संदीप और उसके एक दोस्त से गणेश विहार, कैनाल रोड निवासी विपिन चन्द्र जोशवाल ने नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित संदीप ने इस मामले में तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2023 में उसके दोस्त के माध्यम से विपिन से मुलाकात हुई थी। युवक ने खुद को आर्च टैक्नालाजी फर्म का अधिकारी बता रहा था। उसने उसे भरोसा दिलाया था कि वह इसी कंपनी में उसकी और उसके दोस्त की नौकरी लगवा देगा। उस समय वे दोनों बेरोजगार थे, ऐसे में ...