मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। किसानों से जुड़ी शिकायतों और उनके विकास की योजनाओं को तेजी से लागू करने के लिए सरकार ने कृषि विभाग से जुड़ी प्रशाखाओं को पुनर्गठित किया है। कुछ नए संभागों का भी गठन किया है, जिन्हें इन प्रशाखाओं के साथ जोड़ा गया है। इसके पीछे सरकार की मंशा विभाग के कामों का विकेंद्रीकरण करना है। सरकार का मानना है कि विकेंद्रीकरण होने से जहां किसानों को कई स्तर पर सहूलियत होगी, वहीं विभागीय अधिकारियों को भी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने में आसानी हो जाएगी। पुनर्गठन से संबंधित एक पत्र सरकार के संयुक्त सचिव मनोज कुमार ने सभी जिला कृषि कार्यालयों को जारी किया है। इसमें बताया गया है कि विभाग में बेहतर कार्य निष्पादन के लिए सात अतिरिक्त संभागों को बनाया जा रहा है। इन्हें पूर्व से बनी प्रशाखाओं से जोड़ा ज...