देवरिया, अप्रैल 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। कृषि विभाग में एक साल के टेंडर पर तीन साल तक बीज ढुलाई की गयी है। हर साल टेंडर कराने की जगह अफसर परिवहन ठेकेदार का विस्तार करते रहे। तीन महीने की अनुमति लेकर एक साल तक ढुलाई कराया गया। आला अफसरों के अनुमति न देने पर भी भुगतान कर दिया गया है। भुगतान का मामला फंसने पर एक-एक कमियां उजागर होने लगी है। बीज ढुलाई के भुगतान की जांच होने पर कृषि विभाग में तैनात रहे एक दर्जन अफसर फंस सकते हैं। किसानों को अनुदान पर खरीफ, रबी और जायद सीजन में ब्लाकों के राजकीय बीज भंडारों से बीज का वितरण किया जाता है। जनपद में गोरखपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, सण्डीला आदि से धान, गेहूं, चना, मटर, सरसों, मोटा अनाज तथा ढ़ैचा आदि का बीज आता है। बीज पहले शहर के सीसी रोड स्थित कृषि विभाग के बफर गोदाम में आता है। वहां से सभी ब्लाकों के...