बक्सर, नवम्बर 3 -- फोटो संख्या- 41 कैप्सन- सोमवार को इटाढ़ी मे रबी फसल के लिए अनुदानित दर पर बीज लेने के लिए कतार में खड़े किसान। इटाढ़ी ,एक संवाददाता। रबी मौसम की फसल के लिए कृषि विभाग की ओर से किसानों को अनुदानित दर पर बीज वितरण किया जा रहा है। सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बीज लेने के लिए सुबह से ही किसानों की लंबी कतार लगी हुई थी। किसानों ने बताया कि अनुदानित दर पर गेहूं, चना, मटर एवं मंसूर के बीज उपलब्ध कराए जा रहा है। विभागीय कर्मियों की मौजूदगी में बीज का वितरण हुआ। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी नेहा कुमारी ने बताया कि सरकार किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज कम कीमत पर उपलब्ध करा रह है। ताकि उत्पादन में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि किसान अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर ले। ताकि उन्हें समय पर बीज उपलब्ध कराई जा सके। आवेदन करने के...