जयपुर, सितम्बर 15 -- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कृषि विभाग भर्ती परीक्षा-2024 के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया है। आयोग ने पहले 5 सितंबर को विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था, लेकिन अब उसमें संशोधन करते हुए नई तारीखें घोषित कर दी गई हैं। आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 18 और 19 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया गया है। अब इन परीक्षाओं का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर को होगा। आयोग ने परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव के कारणों का खुलासा नहीं किया है। संशोधित शेड्यूल के मुताबिक कृषि विभाग भर्ती परीक्षा इस प्रकार होगी- 12 अक्टूबर को सभी 13 पदों के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य ज्ञान का पेपर आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा दोपहर 3 बजे से 3:40 बजे तक होगी। 13 अक्टूबर को दो परीक्षाएं होंगी। सुबह 10 बजे से 11:50 बजे तक सहायक कृषि अधिक...