भागलपुर, दिसम्बर 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता फार्मर रजिस्ट्री पर किसानों के लिए प्रशिक्षण शिविर सोमवार को कृषि विभाग परिसर में आयोजित होगा। उक्त जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी प्रेमशंकर प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर का उद्घाटन सोमवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे होगा। जबकि इस प्रशिक्षण शिविर में किसानों को फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए जरूरी उपाय के बारे में बताया जाएगा तो वहीं फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए किसानों की आईडी तैयार किया जाएगा। जो किसान जरूरी दस्तावेज लेकर आएंगे, उनका फार्मर रजिस्ट्री भी बनाया जाएगा। इस शिविर में जिले के तीनों अनुमंडल के सीओ, हल्का राजस्व कर्मचारी (लेखपाल), कृषि विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...