सासाराम, अप्रैल 25 -- खेतों में पराली जलाना किसानों को पड़ा महंगा, सरकारी योजनाओं से होंगे वंचित जिन प्रखंडों में कार्रवाई हुई, वहां के कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार हुए तलब सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। कृषि विभाग ने खेतों में फसल अवशेष जलाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जागरूकता के बाद भी किसानों द्वारा फसल अवशेष को खेतों में जलाया जा रहा है। इस पर 63 और किसानों के डीबीटी पंजीकरण रद्द किये गए। उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाले लाभों से वंचित किया गया है। बताया जाता है कि कोचस प्रखंड में 10, शिवसागर में 9, चेनारी में 3, करगहर में 18, दिनारा में 15, संझौली में 2, राजपुर में 1, अकोढ़ीगोला में 2 व नासरीगंज से 3 किसानों के पंजीयन रद्द किये गये हैं। अन्य प्रखंडों की पंचायतों में सघन जांच की जा रही है। साथ ही इन सभी पंचायतों के ...