प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज। कृषि विभाग की टीम ने जिले में खाद वितरण में अनियमितता पाए जाने पर 37 समितियों को नोटिस जारी किया है। वहीं तीन समितियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कृषि विभाग के मुताबिक जिले भर में 188 समितियां सक्रिय है जहां से किसानों को खाद उपलब्ध कराई जा रही है। कृषि विभाग की टीम की ओर से खीरी, प्रतापपुर, कोरांव, शंकरगढ़ समेत अन्य इलाकों में जांच के दौरान निजी और सहकारी समितियों पर अनियमितता पाएं जाने पर 37 संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसमें खाद बोरी की गणना और वजन के लिए पीएस मशीन न होना, इंट्री रजिस्टर न मौजूद होना समेत अन्य खामियां पाई गई हैं। वहीं, तीन समितियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसके साथ ही विभिन्न उवर्रकों के 105 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। अपर जिला कृषि अधिकारी विकास मिश्...