धनबाद, अक्टूबर 10 -- धनबाद संवाददाता झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से किसानों की आय व फसल की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए पौधा संरक्षण योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। वर्ष 2025-26 में रबी एवं ग्रीष्म मौसम के दौरान 125 हेक्टेयर क्षेत्र में आलू, टमाटर, मिर्ची, गोभी, भिंडी, मटर, गेहूं और बैंगन की प्रक्षेत्र प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती के प्रति प्रोत्साहित करना है। आवेदन पत्र 17 अक्तूबर शाम 5 बजे तक जमा किए जाएंगे। इच्छुक किसान, कृषक समूह या स्वयं सहायता समूह विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन कर सकेंगे। योजना के तहत पंचायत स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। रबी और ग्रीष्म मौसम को मिला कर कुल 40 प्रशिक्षण शिविर होंगे, जिनमें प्रत्येक...