पीलीभीत, जुलाई 4 -- पीलीभीत। कृषि विभाग ने छह किसानों को कृषित भूमि से अधिक उवर्रक बिक्री करने के मामले में छह उवर्रक बिक्री केंद्र के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। मौजूदा समय में खरीफ फसलों में यूरिया की टॉप ड्रेसिंग चल रही है। किसानों को उवर्रक उनकी कृषित भूमि के आधार पर उपलब्ध कराने के लिए निर्देश हैं। जून महीने में जिले के पांच उवर्रक विक्रेताओं ने छह किसानों को उनकी कृषित भूमि की मांग से ज्यादा उवर्रक बिक्री की, जिसमें दीक्षित एग्री जंक्शन सेवा केंद्र नारायनपुर, मोहित बीज भंडार बरखेड़ा, देवेंद्र खाद भंडार शाही नरायनपुर, संजीव खाद भंडार बिलसंडा, आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र बिलसंडा के लाइसेंस निलंबित कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिला कृषि अधिकारी नरेंद्रपाल ने बताया कि स्पष्टीकरण मिलने के बाद उवर्रक आदेश एवं ...