समस्तीपुर, दिसम्बर 20 -- रोसड़ा। आत्मा योजना अंतर्गत कैफेटेरिया ऑफ एक्टिविटी के तहत ई-किसान भवन में प्रखंड स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख, आत्मा अध्यक्ष गणेश सिंह तथा बीडीओ राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में समृद्ध किसान, कृषि विभाग के पदाधिकारी एवं आत्मा से जुड़े सदस्य मौजूद थे। गोष्ठी के दौरान किसानों ने कई मुद्दों को लेकर अपनी नाराजगी खुलकर व्यक्त की। समृद्ध किसान अनिल कुमार महतो ने किसानों को गोष्ठी की पूर्व सूचना नहीं दिए जाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि बिना किसानों को जानकारी दिए प्रखंड स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन करना केवल खानापूरी को दर्शाता है। इससे वास्तविक किसानों की भागीदारी नहीं हो पाती है और गोष्ठी का उद्देश्य अधूरा रह जाता है। अनिल कुमार महतो ने उपय...