भभुआ, अप्रैल 26 -- दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कैमूर के 16 किसानों पर की कार्रवाई जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी पराली जला रहे हैं किसान भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कृषि विभाग ने खेतों में पराली जलाने वाले किसानों पर शिकंजा कस दिया है। ऐसे किसानों को विभाग ने चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। कैमूर के 42 किसानों का जहां निबंधन रद्द किया गया है, वहीं 16 किसानों पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भभुआ प्रखंड के दो, भगवानपुर प्रखंडके दो, चांद प्रखंड के 9 एवं मोहनियां प्रखंड के 21 किसानों का निबंधन रद्द कर दिया गया है। जबकि भभुआ के 16 किसानों पर सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई है। जिला अग्निशमन पदाधिकारी ज्योति प्रकाश ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि यह ...