बुलंदशहर, दिसम्बर 16 -- जिले में नकली उर्वरकों की रोकथाम को लेकर कृषि विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई जारी है। सातों तहसीलों में चली छापामार कार्रवाई में 52 छापे मारे हैं। इस दौरान टीमों ने 18 नमूने लिए हैं और इन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है। जिले की चार दुकानों पर लापरवाही मिलने पर उन्हें नोटिस जारी किए हैं। टीम ने कई दुकानदारों को चेतावनी दी है। जिला कृषि अधिकारी रामकुमार यादव ने बताया कि जिले की सातों तहसीलों में छापामार कार्रवाई की गई थी। शासन से इसके लिए आदेश जारी होते हैं,जिससे जिले में नकली उर्वरक न बेचा जा सके। दुकानदारों का स्टॉक रजिस्टर, नियमानुसार किसानों को उर्वरक दिया जा रहा है या नहीं, इसकी जांच पड़ताल की गई थी। उन्होंने बताया कि डीडी, पीपीओ व बीएसए के साथ सातों तहसीलों में कार्यवाही हुई है। दुकानों की जांच जिले में की गई...