हापुड़, मई 29 -- कृषि विभाग कृषि विभाग ने खरीफ फसलों में बीज शोधन एवं भूमि शोधन के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बताया गया कि की खरीफ फसलों में मुख्यतः धान, मक्का अरहर, उर्द और मूंग एवं गन्ना प्रमुख फसलें है। वर्तमान में जनपद में वर्षा एवं तापमान में उतार चढाव के कारण फसलों में लगने वाले सामयिक कीट और रोग के प्रकोप की सम्भावना के दृष्टिगत बचाव एवं प्रबन्धन हेतु कृषकों के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार एवं खरीफ बीज शोधन अभियान का कियान्ववन क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से 25 मई से 25 जून 2025 तक चलाया जा रहा है जिसमे कृषको को जागरूकता की आवश्यकता है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में फसलों को प्रतिवर्ष खरपतवारों, रोगो कीटो तथा चूहों आदि से लगभग 15 से 30 प्रतिशत की क्षति होती है। खरपतवार के बाद सबसे अधिक क्षति रोगों द्वारा होती है. कभ...