कटिहार, जून 4 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि खरीफ सीजन की दस्तक के साथ ही जिले में कृषि गतिविधियां रफ्तार पकड़ने लगी हैं। इस बार 94 हजार हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य रखा गया है। किसानों को उन्नत किस्म के बीज अनुदान पर मुहैया कराने के लिए कृषि विभाग ने अभियान छेड़ दिया है। 50 से 90 प्रतिशत तक अनुदान पर धान, मक्का, बेबी कॉर्न, स्वीट कॉर्न, अरहर और ढैंचा का बीज वितरण शुरू हो चुका है। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, प्रधानमंत्री कृषि विकास योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत किसानों को बीज मिल रहा है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। किसान कृषि विभाग के पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। ढैचा की खेती पर है विशेष जोर डीएओ ने बताया कि इस बार विशेष जोर ढैंचा की खेती पर है, जिससे ख...