लातेहार, जुलाई 24 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिले में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने एवं खेती को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा मकई एवं मड़वा बीज का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपप्रमुख राजकुमार प्रसाद, कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी व सामाजिक कार्यकर्ता चंदन कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार किसानों को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनायें चला रही है। किसान इन योजनाओं का लाभ लें। बीज वितरण कार्यक्रम को लेकर पंचायत स्तर पर विशेष व्यवस्था की गई थी ताकि सभी पात्र किसानों को योजना का लाभ सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम को लेकर किसानों में खासा उत्साह देखा गया। विभागीय अधिकारियों ने किसानों को बीज के साथ उचित तकनीकी सलाह भी दी, जिससे उत्पादन में वृद्...