सीतामढ़ी, नवम्बर 28 -- सीतामढ़ी। जिले में उर्वरक की कालाबाजारी रोकने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कृषि विभाग ने शुक्रवार को बड़े पैमाने पर छापेमारी की। जिला कृषि पदाधिकारी शांतनु कुमार के नेतृत्व में जिला के विभिन्न हिस्सों में 23 उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बाजपट्टी प्रखंड क्षेत्र में 'भारत खाद बीज भंडार', मधुबन बाजार बाजपट्टी की दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया गया। यह कार्रवाई विभाग की सख्त मंत्री नीति के तहत की गई है। जिससे फसल उगाने वाले किसानों को उचित मात्रा में और सही मापदंड के उर्वरक उपलब्ध हो सके। डीएओ शांतनु कुमार ने बताया कि पिछले दिनों भी एक रिंकी कृषि उद्यमी केंद्र का लाइसेंस इसी कारण से रद्द किया गया था। विभाग का कहना है कि ऐसे किसी भी दुकान को बख्शा नहीं जाएगा जो कालाबाजारी या मानकहीन उर्वरकों की ब...