पीलीभीत, अगस्त 5 -- पीलीभीत। पीओएस मशीन से उवर्रक न वितरित किए जाने के मामले में कृषि विभाग ने आठ उवर्रक बिक्री केंद्र के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। इस मामले में एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए। रिटेल उर्वरक विक्रेताओं का ऑन लाइन पीओएस मशीन का स्टाक पोर्टल से निकाला गया और रिटेल विकेताओं के प्रतिष्ठानों पर भौतिक रूप से उपलब्ध यूरिया स्टॉक का सत्यापन फोन के माध्यम से किया गया। इसमें न्यू कृषि किसान सेवा केन्द्र, बमरौली पीओएस में कुल यूरिया 725 बैग था और मौके पर 90 बैग यूरिया पाया गया। गंगवार खाद भण्डार, पिपरिया संजयपुर पीओएस में कुल यूरिया 275 बैग था तथा मौके पर शून्य बैग यूरिया सम्भार पाया गया। इसी तरह गंगवार खाद भण्डार, आजमपुर बरखेड़ा के पीओएस में कुल यूरिया 792 बैग था और मौके पर 100 बैग यूरिया पाया गया। देव किसान खा...