पीलीभीत, अक्टूबर 4 -- पीलीभीत। जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल ने बताया कि राजकीय कृषि बीज भण्डार पीलीभीत में रखी 38 बैग नकली/अमानक एनपीके 12:32:16 कृभको ब्रान्ड, 84 बैग खुशबू फर्टिलाइजर कैल्शियम सल्फेट, एक सिलाई मशीन, एनपीके कृभको का एक खाली बैग, इफको एनपीके के 115 खाली बैग एवं रामबाण एसएसपी के 35 खाली बैग बिक्री/नीलामी करने के लिए आठ अक्टूबर समय 12:30 बजे अपरान्ह का दिन तय किया गया है। राजकीय बीज भण्डार पीलीभीत में रखी उर्वरक व सामान की नीलामी/बिक्री करने के लिए समय से उपस्थित हो, जिससे उर्वरक व सामान की नीलामी/बिक्री कराकर प्राप्त धनराशि को निर्धारित लेखा शीर्षक में जमा कराया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...