बरेली, सितम्बर 22 -- खेती-किसानी करने वाले चना, राई-सरसों, मसूर, चना, मटर का बीज नि:शुल्क ले सकते हैं। बीच की मिनीकिट लेने के इन्छुक हैं, तो आज ही अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। कृषि दर्शन-2 पोर्टल पर पंजीकरण कराएं। कृषि विभाग प्रति एकड़ एक किट दो किलो की नि:शुल्क देगा। 25 सितंबर तक ही आवेदन मांगे गये हैं। बरेली मंडल के चारों जिलों में करीब 1010 कुंतल वजन वाली 50,500 मिनीकिट नि:शुल्क बांटी जाएंगी। अगर लक्ष्य से अधिक आवेदन हुए तो लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किसानों को तिलहनी बीज किट वितरण होगा। एक सितंबर से बुकिंग की जा रही है। काफी किसान रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। विभागीय आकड़ों के अनुसार, लक्ष्य के हिसाब से चार-पांच प्रतिशत ही किसानों ने बुकिंग कराई है। अभी 25 सितंबर तक का समय है, आज ही बुकिंग करायें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...