दुमका, सितम्बर 1 -- खुट्टा बांध स्थित संयुक्त कृषि भवन सभागार में कृषि विभाग द्वारा जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुमका जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुधीर मंडल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में दुमका कृषि पदाधिकारी निशा कुल्लू मौजूद थीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया और इसमें बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। कृषि विभाग द्वारा जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को खरीफ फसलों की खेती के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि सुधीर मंडल ने किसानों को खरीफ फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ उठाकर किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...