हापुड़, जून 29 -- हापुड़। खाद कीटनाशक एवं बीज एसोसिएशन हापुड़ के पदाधिकारियों ने कृषि विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग द्वारा कृषि आदान व्यापारियों का प्रताड़ित करने के विरोध में एसडीएम सदर कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर अन्याय पूर्ण कार्यवाही बंद कराने की मांग की। अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा खाद्, बीज एवं कीटनाशक व्यापारियों पर लगातार छापे डालकर प्रताड़ित उनके लाइसेंस निरस्त करने सहित ईसीए की धारा की कार्यवाही की जा रही है। जिससे पूरे प्रदेश के व्यापारियों में भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि उर्वरक निर्माता कंपनियों द्वारा यूरिया 242 से लेकर 246 तक होलसेलर को बिल किया जा रहा और इसपर कुल चार से पांच रूपए भाड़ा दिया जा रहा है। जबकि भाड़ा 25 से 30 रूपए तक आ रहा है...