सिमडेगा, जुलाई 20 -- कोलेबिरा, जिला प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को कृषि विभाग द्वारा एक दिवसीय कृषि बीमा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और अन्य कृषि बीमा योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में प्रखंड के गांवों से बड़ी संख्या में क़ृषि मित्र, लैम्पस कर्मी सहित अन्य किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीओ अनुप कच्छप ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कृषि बीमा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों को होने वाले नुकसान से बचाने में कृषि बीमा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यशाला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से सम्बंधित जानकारी दी गई। बीमा संबंधी किसी भी समस्या या शिकायत के समाधान के लिए उपलब्ध हेल्...