शामली, नवम्बर 20 -- कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनुदान पर उपलब्ध कराए जाने वाले कृषि यंत्रों के चयन हेतु ई-लॉटरी की प्रक्रिया गुरूवार को विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। सीडीओ विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष यह लॉटरी पारदर्शी रूप से आयोजित की गई। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन तथा प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर फॉर इन-सिटू प्रबंधन योजनांतर्गत कुल 9 कस्टम हायरिंग सेंटर और 4 सुपर सीडर के लिए विभागीय पोर्टल पर ई-लॉटरी कराई गई। लॉटरी पूरी होने के तुरंत बाद चयनित किसानों को मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से सूचना प्राप्त हो गई। उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार ने कृषकों को यंत्र प्राप्ति की संपूर्ण प्रक्रिया विस्तार से समझाई। इस दौरान कार्यकारी समिति के सदस्य, उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, जिला...