आगरा, अगस्त 26 -- अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के प्रांतीय आहवान पर सोमवार को कृषि कर्मचारियों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन कलक्ट्रेट पर पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम डीएम प्रणय सिंह को सौंपा है। इसमें कर्मचारियों की मांगों पूरा किए जाने व कृषि विभाग को डिजिटल क्रॉप सर्वे मुक्त रखने की मांग की है। अधिनस्थ कृषि सेवा संघ के अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि कृषि विभाग को डिजिटल क्रॉप सर्वे से मुक्त रखा जाए क्योंकि, राजस्व विभाग के द्वारा खेतों में बोई गई फसल की खसरा पड़ताल का कार्य लेखपालों के द्वारा पूर्व से किया जाता रहा है। वर्तमान में यह कार्य सरकार द्वारा विकसित तकनीकी ऐप के माध्यम से ऑनलाइन व्यवस्था के अनुसार किया जा रहा है। जिसमें राजस्व विभाग के लेखपाल कम पड़ जाने पर पंचायत व...