देवघर, फरवरी 24 -- देवघर,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के टाभाघाट स्थित कृषक पाठशाला में मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण आत्मा कृषि विभाग द्वारा दिया जा रहा है। जिसमें समय-समय पर कृषकों को प्रशिक्षित किया जाता है। जिसे देखने व निरीक्षण करने रविवार को रांची से विभाग के निदेशक विकास कुमार टाभाघाट पहुंचे। उन्होंने टाभाघाट में जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं उप परियोजना निदेशक आत्मा व जिला कृषि पदाधिकारी यश राज के साथ बैठक किया। साथ ही उपस्थित किसानों के साथ कृषक गोष्ठी भी किया। मौके पर निदेशक ने कहा कि अगर किसान ठान ले कि उन्हें नौकरी नहीं करके वैज्ञानिक विधि से खेती करके अधिक आमदनी कामना है तो वह कर सकते हैं। साथ ही स्वरोजगार एवं खेती में दूसरे को भी रोजगार देने का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि अधिक से अ...