बदायूं, जून 29 -- बदायूं, संवाददाता। उत्तर प्रदेश बीज व्यापारी सेवा समिति के प्रांतीय आह्वान पर जिला बीज व्यापार संघ एवं व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में व्यापारियों ने खाद बीज के व्यापारियों के यहां छापेमारी सैंपलिंग एवं उत्पीड़न के खिलाफ मुखर होकर शहर में पैदल मार्च निकाला। व्यापारियों ने डीएम कार्यालय पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केबी गुप्ता एवं शिवस्वरूप गुप्ता ने इस मांग को लेकर अपना समर्थन दिया। जिला बीज व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष विनीत कुमार शर्मा ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग द्वारा खाद, बीज एवं कीटनाशक व्यापारियों पर लगातार छापे डालकर प्रताड़ित करके उनके लाइसेंस निलंबित/ निरस्त करने की कार्रव...