बागपत, सितम्बर 6 -- कृषि विभाग के सहायक प्राविधिक (बी) महेश कुमार पर पूर्व में लगाए गए थ्रेसिंग फ्लोर व प्रेरणा कैंटीन के फर्जी बिलों का भुगतान कराने के आरोपों में निलंबन के बाद बहाल करने के मामले की जांच से ग्रामीण संतुष्ट नहीं है। मुकंदपुर के ग्रामीणों ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि दस लाख से अधिक के फर्जी बिलों के मामले में जांच को घूमाकर निलंबन के बाद बहाल कर दिया गया। ग्रामीणों ने विषय वस्तु विशेषज्ञ की जांच दूसरे विभाग से कराने और चार मंडल दूर तबादला कराने की मांग की है, ताकि जांच प्रभावित न हो सके। शिकायत करने वालों में लोकेश कुमार, महिपाल, तपेंद्र, सुधीर, पुष्पेंद्र, रामपाल आदि मौजूद रहे। उधर, महेश कुमार का कहना है कि उनकी जांच पूरी हो गई है। वह निलंबित होकर बहाल हुए हैं। उनके पारिवारिक लोग पारिवारिक मामले को लेकर उ...