उन्नाव, दिसम्बर 26 -- उन्नाव। कृषि विभाग के कर्मचारियों ने जिले के प्रत्येक ब्लाक स्थित उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर स्वयं की उपस्थिति में वितरण कराया। जिला कृषि अधिकारी शशांक ने बताया कि जिले में यूरिया 8337 मेट्रिक टन, डीएपी 4187 मेट्रिक टन, एनपीके 4719 मेट्रिक टन जनपद में उपलब्ध है। एग्री जंक्शन हुसेपुर, बालाजी ट्रेडिंग कंपनी, कनौजिया खाद भंडार, जय मां खाद भंडारा रसूलाबाद, राहुल खाद भंडार मियागंज, जय मां फूलमती ट्रेडर्स मियागंज आदि पर स्वयं उपस्थित होकर कृषकों के मध्य वितरण करवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...