खगडि़या, जनवरी 30 -- खगड़िया । नगर संवाददाता भारत सरकार के अधीन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र पटना द्वारा बुधवार को किसानों के बीच एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय नाशीजीव निगरानी प्रणाली एप (एनपीएसएस एप) के उपयोग के संबंध में किसानों को जानकारी दी गई। वहीं प्रशिक्षण ले रहे किसानों के मोबाइल में एनपीसीसी एप को डाउनलोड भी कराया गया । इस दौरान सहायक निदेशक पौधा संरक्षण श्वेता कुमारी ने एनपीसीसी एप के उपयोग एवं महत्व के विषय में, आईपीएम के महत्व एवं आईपीएम के सिद्धांत एवं उसके विभिन्न आयामों के बारे में, ट्राईकोडर्मा से बीज उपचार का प्रदर्शन, कीटनाशकों के सुरक्षित एवं संतुलित इस्तेमाल, मनुष्य पर होने वाले कीटनाशकों का दुष्प्रभाव, कीटनाशकों के लेवल एवं कलर कोड की बिन्दुवार जान...