मुंगेर, दिसम्बर 21 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के तत्वावधान में शनिवार को रबी फसलों में समेकित कीट प्रबंधन विषय पर आयोजित दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी सुष्मिता ने किया। किसानों को फेरोमोन ट्रैप, जैविक नियंत्रण, और उन्नत कृषि तकनीकों के माध्यम से कम लागत में कीट प्रबंधन, फसल सुरक्षा और उत्पादन बढ़ाने के उपाय बताए गये। कृषि वैज्ञानिक बीडी सिंह ने कहा कि रबी फसलों में कीट प्रबंधन काफी आवश्यक है। अगर हम सही रूप में कीट प्रबंधन पर काम करें तो निश्चित रूप से बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि रबी फसलों में लगने वाले कीटों और बीमारियों की पहचान करना और उनके प्रबंधन के लिए एकीकृत तरीके अपनाना ही इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने ...