बदायूं, जून 29 -- उझानी। सुबह यूरिया की रैक आने पर जब वितरण शुरू हुआ तो खाद के रिटेलर दुकानदारों को यूरिया खाद के साथ टैगिंग की जाने लगी। इसके किसी से फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। जिससे कृषि विभाग में हलचल मच गई। आननफानन में जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत ने रेक प्वाइंट सहित खाद के थोक विक्रेताओं के गोदामों का भी निरीक्षण किया। डीओ ने छापामारी की तो हड़कंप मच गया और जांच पड़ताल की गई तो सबकुछ ठीक पाया गया। रविवार को उझानी रैक प्वाइंट पर युरिया की रैक पहुंची थी। रेक का खाद के थोक व्यापारी रिटेलर दुकानदारों को सीधे ट्रैक्टर ट्रालियों खाद के कट्टे लोड करा रहे थे। कुछ दुकानदार तो बगैर लगेज (टैगिंग) के लोड होकर चली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...