संतकबीरनगर, जुलाई 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने कृषि विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम गठित कर जिले भर में छापेमारी का निर्देश दिया। इस दौरान 26 दुकानों पर छापेमारी की गई। 10 नमूनों को सील कर जांच के लिए प्रदेश स्तरीय प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। एक दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। मेंहदावल तहसील में एसडीएम संजीव कुमार व डीडी कृषि राकेश कुमार सिंह की टीम ने कार्रवाई की। धनघटा तहसील में भूमि संरक्षण अधिकारी दीप चंद चौरसिया, एसडीएम डा सुनील कुमार की अगुवाई में छापेमारी की गई। तहसील खलीलाबाद में डा. सर्वेश कुमार यादव, एसडीएम अरुण कुमार की टीम ने कार्रवाई की। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि तहसील धनघटा मे कुल 8 दुकानों का निरीक्षण किया गया जिसमे से 02 एसएसपी व सूक्ष्म तत्व उर्वरक के न...