मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कृषि विभाग के अकाउंटेंट राजेश कुमार सिन्हा के घर का ताला तोड़कर करीब आठ लाख रुपए की संपति चोरी कर ली गई। घटना शुक्रवार की देर रात बेला छपरा धीरनपट्टी मोहल्ले की है। पीड़ित ने रविवार को मिठनपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया है कि घटना से पूर्व 19 नवंबर को पूरा परिवार घर में ताला लगा कर रिश्तेदार की शादी के लिए पटना गए थे। 21 को पटना से रांची चले गए। अगले दिन शनिवार को पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि उनके घर में चोरी हो गई है। जानकारी मिलने के बाद वह भागकर निजी गाड़ी से मुजफ्फरपुर पहुंचे। घर में रखे सामानों का आकलन करने पर पता चला कि घर से कैमरे का डीवीआर, वाईफाई मशीन, 47 हजार रुपए नगद और लाखों के सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि घर छोड़न...