हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 3 -- कृषि विभाग में 218 नए पदों का सृजन किया गया है। राज्य मंत्रिपरिषद ने शुक्रवार को इसकी स्वीकृति दी। बिहार कृषि विभागीय आशुलिपिक संवर्ग नियमावली, 2025 के तहत पद सृजित हुए हैं। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि इससे विभाग की कार्यक्षमता और बेहतर होगी। उन्होंने बताया कि विभाग की नौ योजनाओं को स्वीकृति दी गई है। इससे राज्य के किसानों को न केवल नई तकनीक और संसाधनों का लाभ मिलेगा, बल्कि कृषि क्षेत्र में उत्पादन, विविधीकरण और सतत विकास की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।कई योजना के लिए राशि स्वीकृत - राष्ट्रीय खाद्य तेल-तेलहन मिशन के तहत 25.85 करोड़, मसूर उत्पादन कार्यक्रम के लिए 95.85 करोड़ - गेहूं बीज विस्थापन दर बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 36 करोड़ - वर्षा आधारित क्षेत्...