पीलीभीत, मार्च 26 -- ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूरे होने पर तीन दिवसीय समारोह का शुभारंभ किया गया। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में किसानों से संवाद किया गया। प्रगतिशील किसानों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कृषक संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने फीता काटकर किया। राज्यमंत्री ने आठ वर्ष में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से किसानों को देय सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने विभिन्न विभागों के लाभार्थियों के साथ-साथ कृषि विभाग के अन्तर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि यन्त्र, सोलर पम्प एवं पीएम किसान सम्मान निधि के 17 लाभार्थियों को प्...