बेगुसराय, मई 26 -- बेगूसराय/सिंघौल, निज संवाददाता। कृषि विभाग के निदेशानुसार खरीफ महाभियान 2025 अंतर्गत आत्मा बेगूसराय द्वारा 26 मई से लेकर 1 जून तक जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंडस्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को बेगूसराय जिला के तीन प्रखंड बेगूसराय सदर, तेघड़ा एवं शाम्हो प्रखंड में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के सुदूर शाम्हो प्रखंड के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आत्मा के उप परियोजना निदेशक अजीत कुमार भी पहुंचे। इसके अलावा प्रशिक्षण कार्यक्रम में शाम्हो के बीडीओ, सीओ, बीएओ, प्रखंड तकनीकी प्रबंधन शाम्हो, कृषि समन्वयक एवं प्रखंड के तीनों पंचायत से 100 से ज्यादा कृषकों के द्वारा भाग लिया गया। कृषि विशेषज्ञों ने उपस्थित कृषकों को खरीफ मौसम में धान की खेती, शंकर मक्का की खेती, अरहर की खेती, सोयाबीन की ...