रांची, अगस्त 10 -- मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड में आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की तृतीय वार्षिक आमसभा रविवार को आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की उपस्थित हुईं। उन्होंने तीन सखी मंडल के सदस्यों को मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के लाभुकों को मंत्री ने ट्रैक्टर बांटा। इससे पहले सभा में पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और भविष्य में होनेवाली कार्य योजना के बारे में चर्चा की गई। सभा में वित्तीय वर्ष की कार्य योजना और आगामी वर्ष के लक्ष्यों पर विमर्श किया गया और समिति के सदस्यों ने अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को मंत्री ने कहा कि आप सभी समूह बहनों के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं और हमारे विभाग से संबंधित सभ...