साहिबगंज, मई 23 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में कृषि विभाग की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ नागेश्वर साव ने की। बैठक मे कृषि कार्यो समीक्षा की गई। बैठक में मिट्टी जांच हेतु नमूना, खरीफ फसल हेतु बीज वितरण, टपक सिंचाई योजना, केसीसी ऋण योजना इत्यादि पर चर्चा की गई। बीडीओ ने उपस्थित कृषि पदाधिकारियों को कृषक मित्रों के माध्यम से किसानों को जागरूक करने को कहा गया। इस मौके पर प्रभारी कृषि पदाधिकारी जोसेफ हांसदा, बीटीएम अनुपम हांसदा, एटीएम, जन सेवक आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...