मऊ, दिसम्बर 21 -- मऊ, संवाददाता। ठंड के मौसम में फसलों को अधिक नमी, पाले और रोग-कीटों से होने वाले नुकसान को देखते हुए कृषि विभाग ने किसानों के लिए महत्वपूर्ण सलाह जारी की है। कृषि अधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता ने फसलों की सही देखभाल और सुरक्षा के उपाय बताए हैं। कृषि अधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि ठंड में सिंचाई का समय और मात्रा बहुत अहम है। गेहूं, सरसों, चना, मटर और सब्जी फसलों में अधिक सिंचाई से खेत में नमी बढ़ती है, जिससे जड़ सड़न, फफूंद रोग और पाले का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए किसानों को दिन के समय हल्की सिंचाई करनी चाहिए, ताकि रात में खेत में अधिक नमी न रहे। उन्होंने यह भी बताया कि कोहरे के कारण फसलों में झुलसा रोग, पत्ती धब्बा रोग और फफूंदजनित बीमारियां तेजी से फैलती हैं। इनसे बचाव के लिए फसलों की नियमित निगरानी जरूरी है। रोग के शुरु...